आज पूर्णिमा पर कर लिया ये उपाय तो चुटकी बजाते दूर होगी कंगाली, ऐसे बदले हालात
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। वर्तमान में सावन अधिकमास चल रहा है। सावन अधिकमास की पूर्णिमा आज एक अगस्त 2023 (मंगलवार) को है। पंचांग के अनुसार पूरे 19 वर्ष बाद यह शुभ योग बना है। सावन माह भगवान शिव का प्रिय माह है और पूर्णिमा तिथि भगवान विष्णु को समर्पित की गई है। ऐसे में इस दिन कुछ बहुत ही छोटे-छोटे ज्योतिष के उपाय करके आप अपने भाग्य को संवार सकते हैं। आचार्य अनुपम जौली से जानिए इन उपायों के बारे में
सावन अधिकमास पूर्णिमा पर करें ये उपाय
सावन अधिकमास की पूर्णिमा के दिन रात नौ बजे बाद त्र्यक्षरी मंत्र का जप करते हुए शिवलिंग का अभिषेक करें। इससे असाध्य रोग भी दूर हो जाते हैं। किसी भी प्रकार के रोग, अकालमृत्यु आदि को टालने के लिए यह सर्वोत्तम उपाय माना गया है।
इस बार पूर्णिमा मंगलवार को है। यदि इस दिन हनुमानचालीसा का 108 बार पाठ कर लिया जाए तो स्वयं हनुमानजी उस भक्त की सारी इच्छाएं पूर्ण करते हैं। पाठ के पहले हनुमानजी की पूजा करें, उन्हें सिंदूर का चोला चढ़ाएं, गुड़-चने का प्रसाद, लाल फूलों की माला, इत्र आदि अर्पित करें।