राज्यसभा में बोले PM मोदी, ‘राज्यसभा में दलहित में नहीं, देशहित में फैसले’
 

नए संसद भवन में सांसद प्रवेश कर चुके है
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। नए संसद भवन में सांसद प्रवेश कर चुके है। इसी कड़ी में राज्यसभा को पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये सदन देश को दिशा देने का काम करे। आज का दिन यादगार और ऐतिहासिक है।

हमें सोचने की सीमाओं से आगे बढ़ना पड़ेगा। नई संसद सिर्फ बिल्डिंग नहीं,नई शुरुआत का प्रतीक है। राज्यसभा बौद्धिकता का केंद्र है। काम करने की रफ्तार में बदलाव करना पड़ेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि नई सोच और शैली से काम करना होगा। हमें तय समयसीमा में लक्ष्यों को हासिल करना है। सभी के सहयोग से कई कठिन निर्णय लिये। राज्यसभा में दलहित में नहीं,देशहित में फैसले होंगे.भारत की ताकत से दुनिया प्रभावित है।  हमें देशहित को सर्वोपरि रखना है।