Delhi Liquor Scam : संजय सिंह के घर ED के छापे पर बोले दिल्ली CM, “हजार बार जांच के बाद भी कुछ नहीं मिला”

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और नेता संजय सिंह के घर ED की छापेमारी
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और नेता संजय सिंह के घर ED की छापेमारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संजय सिंह का बचाव करते हुए बीजेपी को घेरा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि संजय सिंह ने कोई गड़बड़ी नहीं की। केजरीवाल ने दावा किया कि ईडी द्वारा की गई 1,000 से अधिक छापेमारी में अवैध रूप से अर्जित एक पैसा भी नहीं मिला। उनके आवास पर कुछ भी नहीं मिलेगा। केजरीवाल ने कहा 2024 के चुनाव आ रहे हैं और वे जानते हैं कि वे हारेंगे, जिससे हताश होकर वो ऐसी कोशिश कर रहे हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, ईडी, सीबीआई जैसी सभी एजेंसियां सक्रिय हो जाएंगी।”

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बीजेपी की आलोचना करते कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रतिद्वंद्वियों को पटरी से उतारने की “हताश कोशिश ”कर रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा “पिछले एक साल से हम देख रहे हैं…कथित शराब घोटाले का शोर है। 1000 से अधिक छापे मारे गए और एक पैसा भी बरामद नहीं हुआ।” केजरीवाल ने मंगलवार सुबह न्यूज़क्लिक पर छापे को लेकर हुए विवाद के संदर्भ में भाजपा पर प्रतिद्वंद्वियों और आलोचकों को परेशान करने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है।

वहीं आप नेता और दिल्ली विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि संजय सिंह पर लगे आरोप फर्जी हैं। “यह एक ऐसा काल्पनिक घोटाला है जिसमें पिछले 15 महीनों से जांच चल रही है। ईडी और सीबीआई ने कम से कम 1000 स्थानों पर छापे मारे हैं लेकिन कहीं से 1 रुपये भी बरामद नहीं हुए हैं। उन्हें संजय सिंह के आवास पर कुछ भी नहीं मिलेगा…बीजेपी चुनाव हार रही है, ये सच्चाई है।”