Delhi election: दिल्ली सरकार ने LG के पास भेजा प्रस्ताव, इस तारीख को मेयर चुनाव की मांग
 

दिल्ली सरकार ने सोमवार को 3, 4 या 6 फरवरी को मेयर का चुनाव
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। दिल्ली सरकार ने सोमवार को 3, 4 या 6 फरवरी को मेयर का चुनाव करने और एमसीडी का सदन बुलाने की मांग की है। सरकार ने यह प्रस्ताव राज्यपाल वीके सक्सेना के पास भेजा है। इससे पहले एमसीडी ने 10 फरवरी को चुनाव के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा था।

अब तारीखों पर विवाद

दिल्ली सरकार के प्रस्ताव के बाद हो सकता है कि अब तारीखों को लेकर भी विवाद हो जाए। बता दें दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर दो बार सदन हंगामे की भेंट चढ़ चुका है। एक बार तो हालत हाथापाई तक पहुंच गई थी। चुनाव प्रक्रिया के दौरान हंगामे के कारण ही दो बार एमसीडी के सदन को स्थगित करना पड़ा था।

इसलिए मेयर का चुनाव नहीं हो सका 

बता दें दिल्ली में एमसीडी चुनाव हो चुके हैं। लेकिन अभी मेयर का चयन नहीं हो सका है।आप और बीजेपी में दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर राजनीतिक खींचातान चल रही है।  इससे पहले एमसीडी में मनोनीत होने वाले 10 एल्‍डरमैनों के नामों का ऐलान कर द‍िया गया था।