झुग्गियां हटाने पर दिल्ली में घमासान, BJP ऑफिस के बाहर AAP का प्रदर्शन
 

दिल्ली के महरौली में झुग्गियों को हटाने को लेकर एक बार फिर से बवाल शुरू हो गया है।
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। दिल्ली के महरौली में झुग्गियों को हटाने को लेकर एक बार फिर से बवाल शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दिल्ली में बीजेपी कार्यालय का घेराव किया और जोरदार प्रदर्शन किया। हालांकि इस दौरान दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की। इसको लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प शुरू हो गई। यह प्रदर्शन महरौली की झुग्गियों में रह रहे लोगों को डीडीए की ओर से नोटिस जारी होने के बाद किया गया है।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि एक तरफ प्रधानमंत्री सबको घर देने का दावा कर रहे हैं, जबकि उनकी ही पार्टी के इशारे पर डीडीए लोगों के घरों को तोड़ रहा है। बताया जा रहा है कि महरौली में सौ से अधिक झुग्गियों को हटाने के लिए डीडीए ने नोटिस जारी किया है। लोगों को चेतावनी दी गई कि यदि वह खुद झुग्गी नहीं हटाते तो डीडीए बुलडोजर चलाकर इसे खाली कराएगा। इस नोटिस को अब आम आदमी पार्टी ने मुद्दा बनाया है।