Delhi: मनोज तिवारी का केजरीवाल पर वार, बोले- वोट के लिए कर रहे धर्म का ढोंग

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि भारतीय रुपये पर गांधीजी के साथ लक्ष्मी-गणेश की फोटो होनी चाहिए। इस पर भाजपा ने केजरीवाल पर हमला बोला है। भाजपा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल हिंदुत्व कार्ड ना खेलें। उन्हें भक्त बनने की कोई जरूरत नहीं है। वह सिर्फ वोट के लिए ढोंग कर रहे हैं। भाजपा सांसद मनोज तिवारी और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने केजरीवाल पर निशाना साधा है।

संबित पात्रा ने कहा कि दिवाली मनाने पर जेल में डालने की धमकी देने वाले व्यक्ति आज किस प्रकार यू-टर्न ले रहे हैं, यह पूरा देश देख रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले जो केजरीवाल ये कह रहे थे कि अगर गलती से भी आपने दिवाली मनाई तो आपको जेल में डाल दिया जाएगा, आज वो अचानक लक्ष्मी जी और गणेश जी के बारे में बोल रहे हैं, यह सब चुनाव को देखते हुए किया जा रहा है।

उधर, भाजपा नेता मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए केजरीवाल के बयान को हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल वोट के लिए धर्म का ढोंग कर रहे हैं। भाजपा नेता ने केजरीवाल को दिल्ली और पंजाब में अपनी जिम्मेदारी संभालने की नसीहत दी है। 

वहीं, काग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने भी आम आदमी पार्टी को भाजपा और आरएसएस की बी टीम बताते हुए केजरीवाल को घेरा। उन्होंने कहा कि इस बात को कोई नहीं समझ रहा। यह उनकी वोट की राजनीति है। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर वह पाकिस्तान जाता है तो वह यह भी कह सकता है कि मैं पाकिस्तानी हूं, इसलिए मुझे वोट दें।

केजरीवाल ने केंद्र से की अपील

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार से एक अहम अपील की। उन्होंने कहा कि भारतीय करेंसी पर गांधीजी के साथ लक्ष्मी-गणेश की फोटो होनी चाहिए। इसे सुख समृद्धि आएगी और पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने कहा कि नए नोटों से इसकी शुरूआत की जा सकती है। इसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखेंगे। 

उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है, डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होता जा रहा है। आम आदमी पर इसका असर साफ नजर आ रहा है। इसकी मार आम आदमी को भुगतनी पड़ रही है। हम चाहते हैं कि भारत अमीर देश बने, लोग अमीर बने। इसके लिए हमें कई सारे कमद उठाने पड़ेंगे। हमें बड़ी तादाद में अस्पतालों का निर्माण करना है, स्कूल खोलने हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है। केजरीवाल ने कहा कि हमारी कोशिश तभी कामयाब होगी जब हम पर भगवान का आशीर्वाद होगा। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि काफी मेहनत करने के बाद भी कोई नतीजा नहीं आता। ऐसे में भगवान के आशीर्वाद की जरूरत होती है। जब देवी देवताओं का आशीर्वाद हो तो नतीजे आने लगते हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।