बृजभूषण शरण सिंह: मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं, दिल्ली में हुआ जांच का ऐलान

बृजभूषण शरण सिंह विवादों में फंस गए हैं, भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष पर ओलंपियन विनेश
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क- बृजभूषण शरण सिंह विवादों में फंस गए हैं, भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष पर ओलंपियन विनेश फोगाट समेत अन्य पहलवानों ने यौन शोषण और धमकी देने का आरोप लगाया इसे लेकर ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक, विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट सहित प्रतिष्ठित भारतीय पहलवान पिछले 3 दिनों से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे थे, शुक्रवार देर रात उनका यह धरना खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ सफल बैठक के बाद खत्म हुआ था, अनुराग ठाकुर ने ऐलान किया था कि एक निगरानी समिति मामले की जांच करेगी और तबकर बृजभूषण अध्यक्ष पद की जिम्मेदारियों से अलग रहेंगे और डब्ल्यूएफआई के रोजमर्रा के काम को निगरानी समिति देखेगी, बीजेपी सांसद बृजभूषण शनिवार को गोंडा की नेशनल रेसिंग अकैडमी में हो रही ओपन नेशनल सीनियर रैंकिंग रेसलिंग टूर्नामेंट में शिरकत करते नजर आए हैं। उनकी टीम ने बताया कि बीजेपी सांसद लगातार इस कार्यक्रम में लगातार आते रहे हैं, बृजभूषण शरण सिंह ने फिलहाल मीडिया से दूरी बना रखी है और किसी भी मामले पर बोलने से बच रहे हैं, शुक्रवार को उनके बेटे प्रतीक सिंह ने कहा था कि 22 जनवरी की बैठक के बाद ही आधिकारिक तौर पर बृजभूषण अपनी बात सामने रखेंगे, महिला पहलवान और ओलंपियन विनेश फोगाट ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और यूपी के कैसरगंज से बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, विनेश फोगाट ने कहा कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और महिला शिविर में कई कोच ने पहलवानों का यौन शोषण किया।

बीजेपी सांसद खुद पर लगे यौन शोषण और धमकी देने का आरोप लगने का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ चुके हैं, बृजभूषण सिंह ने यूपी तक से खास बात बातचीत में कहा था कि, मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वह दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस की तरफ से प्रायोजित है जिन खिलाड़ियों का करियर खत्म हो चुका है, वे मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं।