BJP में आज होगी निकाय चुनाव की बड़ी बैठक, विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। भारतीय जनता पार्टी आज शनिवार को निकाय चुनाव को लेकर बड़ी बैठक करने जा रही है। बैठक में चुनाव में प्रत्याशी चयन, चुनाव प्रबंधन ,बूथ प्रबंधन चुनावी रैली सभाओं और चुनावी मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। सुबह 10.30 बजे से कानपुर बुंदेलखंड और दोपहर 1.30 बजे पश्चिम ब्रज क्षेत्र, दोपहर 3 बजे से काशी और गोरखपुर क्षेत्र के नगर पालिका परिषद चुनाव के प्रभारी सह प्रभारी और संयोजकों की बैठक होगी।

बीजेपी शाम 5 बजे 17 नगर निगम के प्रभारी, सह प्रभारी और चुनाव संयोजक की बैठक करेगा। भाजपा ने अपनी टीम को 6 क्षेत्र में बाँटा हुआ है, निकाय चुनाव में मंत्रियों की साख भी दाँव पर लगी हुई है। PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी नगर निगम की ज़िम्मेदारी डिप्टी CM केशव प्रसाद को, आगरा नगर निगम का ज़िम्मा डिप्टी CM ब्रजेश पाठक को सौंपा गया है।

प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है, पार्टी ने नए चेहरों अहम ज़िम्मेदारी दी है। असीम अरुण को सहारनपुर नगर निगम, दानिश आज़ाद को अमरोहा नगर पालिका परिषद की कमान सौंपी गई है। निकाय चुनाव को देखते हुए बीजेपी की यह बैठक बहुत ही अहम होने वाली है। बैठक में चुनाव में प्रत्याशी चयन, चुनाव प्रबंधन पर चर्चा, बूथ प्रबंधन, चुनावी रैली और चुनावी मुद्दों पर मंथन के साथ कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।