विपक्ष को बड़ा झटका, 23 जून को पटना में होने वाली बैठक में नहीं शामिल होंगे जयंत, जानें वजह !
 

23 जून को पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक को लेकर बड़ी खबर आमने आ रही है।
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। 23 जून को पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक को लेकर बड़ी खबर आमने आ रही है। इस बैठक में राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी शामिल नहीं होंगे।  इसको लेकर उन्होंने पत्र जारी किया है। जयंत चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कहा है कि वह 23 जून को पटना में होने वाली बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। 

जयंत चौधरी में इसकी वजह पूर्व निर्धारित पारिवारिक कार्यक्रम को बताया है। लेकिन जयंत चौधरी ने पत्र के माध्यम से यह विश्वास जताया है कि मुझे विश्वास है कि यह बैठक विपक्षी एकता की राह में एक महत्वपूर्ण पड़ाव सिद्ध होगी। 

जयंत चौधरी ने पत्र में लिखा है कि आज देश में अधिनायकवादी और साम्प्रदायिक शक्तियां जिस तरह लोकतंत्र तथा सामाजिक समरसता के लिए खतरा पैदा कर रही हैं, उसे देखते हुए समानधर्मा विपक्षी दलों का एकजुट होना समय की मांग है।  देश की अहम समस्याओं और चुनौतियों पर संवाद कर समूचा विपक्ष जनता के सामने एक दूरगामी, व्यावहारिक योजना प्रस्तुत कर सकता है। 

ऐसे हम साथ मिलकर युवा, महिलाएं, किसान और वंचित समाज की आकांक्षाओं और विश्वास के साथ देश में सार्थक परिवर्तन ला सकते हैं।