इंस्टाग्राम पर 6 लाख फॉलोअर्स, मिलियन्स में व्यूज… कौन हैं बिहार की ब्यूटी क्वीन सब इंस्पेक्टर?

बिहार की एक महिला दारोगा इन दिनों सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के शौक को लेकर सुर्खियों में है
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। बिहार की एक महिला दारोगा इन दिनों सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के शौक को लेकर सुर्खियों में है। मुगेर जिले के बरियारपुर थाने में तैनात दारोगा पूजा कुमारी के ड्यूटी के दौरान रील्स वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है। इसके बाद मुंगेर के पुलिस कप्तान जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने जांच के आदेश दिए हैं। इधर विवाद बढ़ने के बाद महिला दारोगा ने अपने सभी पोस्ट इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिए है।

रिल्स बनाने की शौकीन पूजा कुमारी के बारे में कहा जाता है कि वह ड्यूटी से ज्यादा रील बनाने में व्यस्त रहती हैं। उनके वायरल रील इस बात की तस्दीक भी करती है।

रील को कुछ घंटे बाद ही मिलियन में व्यूज

पुलिस वर्दी में ऑफिस का काम करते वक्त या पेट्रोलिंग के दौरान वीडियो या फिर घर में, दारोगा पूजा कुमारी फिल्मी गानों पर रील बनाती थी और जब उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करती थीं तो कुछ घंटे बाद ही व्यूज मिलियन में पहुंच जाता था। बिहार की इस खूबसूरत महिला दारोगा के इंस्टाग्राम पर सात लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। दारोगा पूजा कमारी की रील पर लोगों के हजारों कमेंट भी थे जिसमें महिला दारोगा की तारीफ तो कई कमेंट में लोग इन्हें ड्यूटी पर ध्यान देने की सलाह देते नजर आए थे। अब कहा जा रहा है महिला दारोगा ने ज्यादातर रील वाले पोस्ट डिलीट कर दिए हैं।

नक्सल प्रभावित ऋषिकुंड जंगल में भी रील

महिला दारोगा पर आरोप है कि वह ड्यूटी पर ऑफिस में केस फाइल पर काम करने की जगह रील बनाने में ज्यादा दिलचस्पी रखती थी। ड्यूटी के दौरान सड़क पर वाहन जाम को हटाने से ज्यादा वह वीडियो बनाने में दिलचस्पी रखती है। इतना ही नहीं मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित ऋषिकुंड के जंगली इलाके में भी वह पुलिस जवानों को मोबाइल थमा कर रील रिकॉर्ड करवाते नजर आती थीं।

एसपी ने दिए जांच के निर्देश

महिला दारोगा पर थाने में या गश्ती के दौरान रील बनाकर डालने के बाद पुलिस की गोपनीयता समाप्त करने का आरोप लग रहा है। साथ ही वर्दी में ड्यूटी के दौरान रील बनाने को पुलिस नियमावली के खिलाफ बताया जा रहा है। वायरील के सवाल पर मुंगेर एसपी ने कहा कि मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं। सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।