किसान आंदोलन: आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर दोबारा किसानों का आंदोलन, सर्विस रोड पर धरना देने पर सहमति

  1. Home
  2. दिल्ली

किसान आंदोलन: आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर दोबारा किसानों का आंदोलन, सर्विस रोड पर धरना देने पर सहमति

किसान आंदोलन: आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर दोबारा किसानों का आंदोलन, सर्विस रोड पर धरना देने पर सहमति


नई दिल्ली। कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर अटोहा के पास किसानों का धरना सोमवार की सुबह दोबारा शुरू हो गया। धरना इस बार हाईवे के किनारे सर्विस रोड पर होगा। किसान और प्रशासन में बातचीत के बाद धरना पर सहमति बनी है। प्रशासन की तरफ से किसानों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। धरना को लेकर सुबह से पुलिस और किसानों में टकराव बना हुआ था। 

एसीसी सतेंद्र दूहन ने बताया कि किसानों को प्रशासन की तरफ से कोई इजाजत नही दी गई है लेकिन किसानों की एक कमेटी उनसे मिली और उन्होंने कहा कि किसान अपना धरना शान्तिपूर्व चलाने को तैयार हैं। प्रशासन आंदोलनकारी किसानों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाएगा। इससे पहले दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर आटोहा कर पास धरने पर बैठने गए किसानों के साथ पुलिस की टकराव की स्थिति बनी हुई थी। प्रशासन ने किसानों को धरने पर ना बैठने देने के लिए पूरी फोर्स का इंतजाम कर लिया था। दूसरी तरफ किसान भी धरने पर बैठने की जिद पर अड़े गए थे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।