दिल्ली हिंसा के बाद किसान संगठनों में फूट, भानु गुट करेगा धरना खत्म करने का एलान

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा

दिल्ली हिंसा के बाद किसान संगठनों में फूट, भानु गुट करेगा धरना खत्म करने का एलान

दिल्ली हिंसा के बाद किसान संगठनों में फूट, भानु गुट करेगा धरना खत्म करने का एलान


नोएडा। किसान ट्रैक्‍टर परेड और दिल्‍ली में कई जगहों पर हुए उपद्रव सहित लाल किले पर दूसरे रंग का झंडा फहराने के बाद किसानों के आंदोलन से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। किसानों की ओर से धरना खत्‍म करने का ऐलान थोड़ी देर में किया जा सकता है। हालांकि दिल्‍ली के सभी बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन खत्‍म नहीं हो रहे हैं। यह सिर्फ भानू ग्रुप की ओर से ऐलान किया जा सकता है।

नोएडा-दिल्‍ली को जोड़ने वाले चिल्‍ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन भानू का धरना थोड़ी देर में खत्‍म हो सकता है। कोर कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया है। कमेटी सदस्यों ने कहा लाल किले पर दूसरे रंग का झंडा फहराना शर्मनाक है।

इधर एक और बड़ी खबर आ रही है कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन में भाग ले रहे वीएम सिंह जो राष्ट्रीय किसान आंदोलन संगठन का प्रतिनिधत्‍व कर रहे हैं उन्‍होंने किसान आंदोलन को खत्‍म करने का ऐलान कर दिया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।