नोएडा में वायरल वीडियो पर हुई कार्रवाई,

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा

नोएडा में वायरल वीडियो पर हुई कार्रवाई,

नोएडा में वायरल वीडियो पर हुई कार्रवाई,


पब्लिक न्यूज डेस्क। ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 क्षेत्र में स्थित एक होटल में ठहरे युवक-युवती के साथ मारपीट करने और उनसे तथा होटल संचालक से रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने तीन पुलिस कर्मियों को शनिवार को सस्पेंड कर दिया।

अपर उपायुक्त ने बताया कि चौकी में युवक और युवती के परिजनों को भी बुलाया गया और उन्हें छोड़ने के एवज में परिजनों तथा होटल संचालक से 70 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर लिए गए।

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (ACP) प्रवीण कुमार को इसकी जांच सौंपी गई। उन्होंने बताया कि एसीपी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल सचिन बालियान और कॉन्स्टेबल अंकित कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।