इस मोस्ट पॉपुलर वेब ब्राउजर को 15 जून से नहीं कर पाएंगे यूज, माइक्रोसॉफ्ट ने दी जानकारी

  1. Home
  2. टेक

इस मोस्ट पॉपुलर वेब ब्राउजर को 15 जून से नहीं कर पाएंगे यूज, माइक्रोसॉफ्ट ने दी जानकारी

इस मोस्ट पॉपुलर वेब ब्राउजर को 15 जून से नहीं कर पाएंगे यूज, माइक्रोसॉफ्ट ने दी जानकारी


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। गूगल क्रोम और कई अन्य विकल्प मिलने के बाद से इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) पिछड़ता गया. माइक्रोसॉफ्ट ने भी इस पर ध्यान देने के बजाय अपने नए वेब ब्राउजर ‘माइक्रोसॉफ्ट ऐज’ (Microsoft Edge) पर काम करना शुरू कर दिया.

माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल बताया था कि इंटरनेट एक्सप्लोरर की जगह Microsoft Edge लाने की कयावाद जारी है. इसमें कम्पेटिबिलिटी मोड दिया गया है जिससे उन वेबसाइट या ऐप्स को एक्सेस किया जा सकता है जिन्हें रन करने के लिए इंटरनेट एक्सप्लोरर के कोर फंक्शनलिटी की जरूरत होती है.

कंपनी का कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट ऐज ना केवल फास्टर है बल्कि ज्यादा सिक्योर और मॉर्डन ब्राउजिंग एक्सपीरियंस देगा. इसमें इंटरनेट एक्सप्लोरर मोड भी दिया गया है.

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।