योगी सरकार ने तीन महीने और बढ़ाई गई मुफ्त राशन योजना, मिलेगा जनता को को लाभ

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

योगी सरकार ने तीन महीने और बढ़ाई गई मुफ्त राशन योजना, मिलेगा जनता को को लाभ

योगी सरकार ने तीन महीने और बढ़ाई गई मुफ्त राशन योजना, मिलेगा जनता को को लाभ


पब्लिक न्यूज़ डेस्क: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर प्रदेश वासियों को बड़ा तोहफा दियाहै। सरकार ने मुफ्त राशन योजना को तीन महीने के लिए और आगे बढ़ा दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के 15 करोड़ लोगों को और तीन महीने के लिए मुफ्त राशन मिलेगा। इससे पहले 26 मार्च को सरकार ने इस योजना को तीन महीने के लिए बढ़ाया जिसे तीन महीने के लिए और आगे बढ़ा दिया गया है। सरकार ने अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने से पहले इसकी घोषणा की है। 

गौरतलब है कि यूपी वालों को अंत्योदय योजना के तहत योगी सरकार ने जून तक मुफ्त राशन देने का ऐलान किया था। इस योजना के तहत 35 किलो राशन दिया जाता है जिसमें गेहूं, चावल, चीनी, दाल और नमक इत्यादि शामिल है। इस योजना के अलावा यूपी में गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत भी फ्री राशन दिया जाता है। 

कोरोना काल के बाद से केंद्र सरकार ने भी मुफ्त राशन योजना शुरू की है। दरअसल कोरोना काल के बाद कई लोगों की नौकरी छूट गई और कई लोगों का रोजगार बर्बाद हो गया जिससे बड़ी संख्या में लोग राशन के लिए सरकार पर निर्भर हैं। यही वजह है कि सरकार राशन योजना को आगे बढ़ाती जा रही है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।