मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं/ छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में किया गया जागरूक।

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं/ छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में किया गया जागरूक।

मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं/ छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में किया गया जागरूक।


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर : बलरामपुर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री राजेश कुमार सक्सेना,अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आज दिनांक 17.05.2022 को जनपद बलरामपुर पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत “मिशन-शक्ति” अभियान के दृष्टिगत महिलाओं/बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति के क्रम में जनपद के समस्त थानों पर गठित एन्टीरोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र के बस अड्डा/सार्वजनिक स्थानों/प्रमुख चौराहों/कस्बों/प्रमुख बाजारों/मन्दिर/शिवालयों/शापिंग मॉल आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया गया तथा उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता कर आवश्यक जानकारी दी गयी साथ ही समस्त एण्टीरोमियों टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव, कस्बों एवं सार्वजनिक स्थानों, मिशन शक्ति कक्ष पर उपस्थित बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर व नारी सुरक्षा/मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्प लाइन नम्बर *वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेलपलाइन 1930  तथा थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। किसी भी अप्रिय घटना के बारे में संदेह होने पर उक्त नंबर या तत्काल थाना पुलिस को सूचित करने के बारे में जागरूक किया गया ।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।