फिर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, जानें कहां भारी बारिश की चेतावनी

  1. Home
  2. देश

फिर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, जानें कहां भारी बारिश की चेतावनी

फिर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, जानें कहां भारी बारिश की चेतावनी


नई दिल्ली। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक बार ताजा पश्चिमी विक्षोभ 16 मार्च से अपना प्रभाव दिखाएगा। जिससे  मौसम में एक बार फिर बदलाव होगा।  इसी के चलते 17 व 18 मार्च को तेज बारिश व बर्फबारी होगी। इसी तरह 18 व 19 मार्च को देश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में भी इसके प्रभाव के कारण  बारिश व तूफान के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक कुछ एक पहाड़ी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा, जिस कारण बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में 16 मार्च से अगले पांच दिनों तक बारिश और बर्फबारी की बात मौसम विभाग ने कही है। 

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की उम्मीद है। 17 से 18 मार्च तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 18 और 19 मार्च को मध्य भारत में बारिश की संभावना है । मध्य प्रदेश के कई हिस्सों, विदर्भ और दक्षिण पूर्व और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में उस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और असम में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने का अनुमान है।

हिमाचल प्रदेश में बुधवार और गुरुवार को मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इसके अलावा 21 और 22 मार्च को भी मध्य और उच्च पर्वतीय भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मैदानी भागों में 22 मार्च को बारिश के आसार हैं। 21 मार्च तक मैदानी भागों में मौसम साफ रहने की संभावना है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।