आज से यूपी में बदल सकता है मौसम , गर्मी से मिलेगी निजात 

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

आज से यूपी में बदल सकता है मौसम , गर्मी से मिलेगी निजात 

आज से यूपी में बदल सकता है मौसम , गर्मी से मिलेगी निजात 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी है। गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को बारिश की राहत मिलने की उम्मीद बंधी है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के कई जिलों में मंगलवार की शाम या रात से मौसम करवट बदल सकता है। वहीं, वेस्ट यूपी के लोगों को दो दिन बाद गर्मी को राहत नसीब हो सकती है।

राजधानी लखनऊ और आसपास के कई इलाकों में कई दिनों से सिर्फ छिटपुट बारिश ही हो रही है। इससे हवा में नमी अधिकतम पैमाने पर बनी हुई है जिससे उमस महसूस हो रही है। सोमवार को भी राजधानी के लोग उमस से बेहाल रहे। अधिकतम तापमान सामान्य से 3.9 डिग्री अधिक 39.0 दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक रहा। वहीं मंगलवार को बादलों की आवाजाही रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से अगले दो दिन तक रुक रुक कर बारिश का पूर्वानुमान है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।