निरीक्षण में धीमा मिला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट कार्य

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

निरीक्षण में धीमा मिला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट कार्य

निरीक्षण में धीमा मिला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट कार्य


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने रविवार को चिल्ली मल में एलएनटी के चांदी बांगर में चल रहे प्रोजेक्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं इंटेलवेल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैस्केट एरीपेटर, फिल्टर बैग, क्लेरी फ्लोकुलेटर देखें। कहा कि काम बहुत धीमा है। मैन पावर बढ़ाकर दिन रात कार्य करें। 20 सितंबर तक इस कार्य को करना था। प्रतिदिन मानिटरिंग करना पड़ेगा। औपचारिकता न करें। हर पावर पॉइंट पर विचार करें।

जूनियर इंजीनियर, सहायक इंजीनियर को साथ में लेकर कार्य को बढ़ाएं। सेक्सन के हिसाब कार्य का बंटवारा करें। कहा कि सरकार की मंशानुरुप कार्यों में गुणवत्तापूर्ण रहनी चाहिए।

इस अवसर पर एडीएम नमामि गंगे सुनंदू सुधाकरन, प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र कुमार, कंस्ट्रक्शन इंचार्ज भास्कर सेल्वा राज, जूनियर इंजीनियर महावीर आदि मौजूद रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।