वाराणसी में भीषण गर्मी के बीच नगर निगम कार्यालय में पानी की किल्लत

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी

वाराणसी में भीषण गर्मी के बीच नगर निगम कार्यालय में पानी की किल्लत

वाराणसी में भीषण गर्मी के बीच नगर निगम कार्यालय में पानी की किल्लत


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  वाराणसी नगर निगम कार्यालय में हर दिन हजारों लोग अपनी शिकायतों और दूसरे जरूरी काम के लिए यहां आते हैं। बावजूद इसके यहां इस गर्मी में लोगो के लिए पेयजल के लिए व्यवस्था नहीं है। नगर निगम आए रणजीत ने बताया कि नगर निगम कार्यालय में पेयजल की समस्या बहुत ही जटिल है। वाटर कूलर तो है लेकिन उसमें पानी ही नहीं आता है। पूर्व पार्षद अनिल शर्मा ने बताया की इस समस्या को लेकर हम लोगों ने नगर आयुक्त को भी अवगत कराया है लेकिन गर्मी की शुरुआत होने के बाद भी समस्या का हल नहीं निकाला गया है।

नगर निगम कार्यालय में पेयजल के किल्लत की इस समस्या पर जब नगर आयुक्त प्रणय सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि सर्दियों में वाटर कूलर का इस्तेमाल नहीं होने के कारण वो चोक हो जाते हैं। जल्द ही इसकी सफाई कराकर इसे शुरू किया जाएगा इसके अलावा नई टेक्नोलॉजी पर आधारित वाटर कूलर भी यहां लगाए जायेंगे।

इस भीषण गर्मी में नगर निगम कार्यालय में पेयजल की समस्या की अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं। अधिकारियों की अनदेखी की वजह से इस गर्मी के सितम में फरियादी और वहां काम करने वाले कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब देखना यही है कि इस गर्मी के मौसम में कब अधिकारी पेयजल जैसी मूलभूत समस्याओं को सुध लेते हैं, जिससे नगर निगम कार्यालय में आने वाले फरियादियों और कर्मचारियों को राहत मिल सके।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।