देखें वीडियो : वीडियो बनाने से रोका तो इन्जीनियर की पिटाई कर रिटायर्ड कर्नल ने तोड़ दिया हाथ, कार्रवाई के नाम पर चुप हुई पुलिस   

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गौतम बुद्ध नगर

देखें वीडियो : वीडियो बनाने से रोका तो इन्जीनियर की पिटाई कर रिटायर्ड कर्नल ने तोड़ दिया हाथ, कार्रवाई के नाम पर चुप हुई पुलिस   

देखें वीडियो : वीडियो बनाने से रोका तो इन्जीनियर की पिटाई कर रिटायर्ड कर्नल ने तोड़ दिया हाथ, कार्रवाई के नाम पर चुप हुई पुलिस   


नोएडा।  उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को सही करने की लाख कोशिश कर लें ,लेकिन उनकी सरकार के नियंत्रण में आने वाला पुलिस महकमा लगातार कानून तोड़ने वालों का साथ देता है। ताज़ा मामला नोएडा से है जहाँ की कॉस्मॉस सोसाइटी सेक्टर 134 में रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनयर आशीष तंवर की उसी सोसाइटी में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल हरिशंकर शर्मा ने सड़क पर बुरी तरह पिटाई की। जिसमे आशीष का एक हाथ टूट गया है। पुलिस में शिकायत के बावजूद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने की हिम्मत पुलिस नहीं उठा सकी है। 

पीड़ित आशीष का ये मामला सोशल मीडिया के जरिये चर्चा में आया। ट्विटर पर  देबादित्यो सिन्हा ने घटना से सम्बंधित वीडियो को शेयर कर पूरे मामले को बताया। आशीष के मुताबिक 18 जून को वो रात में अपने पालतू कुत्तों को टहला रहा था। इसी बीच कुछ लोगों ने उसका वीडियो बनाने की कोशिश की। मना करने पर रिटायर्ड कर्नल हरिशंकर शर्मा ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर उसे लोहे के रॉड से मरकर लहूलुहान कर दिया। आशीष ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को भी दी। लेकिन पुलिस ने न तो उसका मेडिकल करवाया और न ही इसपर कोई कार्रवाई की। आशीष के अनुसार उसने सबूत के लिए सीसीटीवी की फुटेज भी चेक करने को कहा लेकिन पुलिस चुप बैठी रही। रिपोर्ट लिखाये जाने के बावजूद कर्नल और उसके बेटे आज़ाद घूम कर कानून का मज़ाक उड़ा रहे हैं। वहीँ दूसरी तरफ जानकारी मिली है की कर्नल अपनी लॉ फर्म चलाता है, जिसके चलते पुलिस उसपर हाथ डालने से बच रही है। आशीष ने बताया की पुलिस ने उसका मेडिकल तक नहीं करवाया जोकि उसे खुद ही करवाना पड़ा। 

वहीँ ये भी पता चला है की कर्नल आवारा कुत्तों को बेरहमी से पीटने के लिए काफी बदनाम है। और कई बार इसको लेकर उसकी कई लोगों से कहासुनी भी हो चुकी है। इस पूरे मामले में पुलिस की बेरुखी चर्चा का विषय बनी हुई है। जब नोएडा जैसे शहर में पुलिस का ये हाल है तो यूपी के अन्य शहरों का अंदाज़ा हम खुद ही लगा सकते हैं।     

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।