देखें वीडियो : इनामी डकैत की तलाश में जंगल का कोना-कोना छान रही एसओजी, हर मुकाबले के लिए तैयार है फोर्स

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

देखें वीडियो : इनामी डकैत की तलाश में जंगल का कोना-कोना छान रही एसओजी, हर मुकाबले के लिए तैयार है फोर्स

देखें वीडियो : इनामी डकैत की तलाश में जंगल का कोना-कोना छान रही एसओजी, हर मुकाबले के लिए तैयार है फोर्स


चित्रकूट से विवेक मिश्रा की रिपोर्ट
चित्रकूट।  डेढ़ लाख के इनामी डकैत गौरी यादव की तलाश में पुलिस ने जंगलों में खाक छानना शुरू कर दी है। गुरुवार को एसपी अंकित मित्तल के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी राजापुर एसपी सोनकर ने थाना रैपुरा पुलिस टीम और एसओजी टीम के साथ सघन जंगलों में कॉम्बिंग शुरू की। इस जॉइंट टीम ने थाना रैपुरा अंतर्गत ग्राम इटवां, महेलिया, धौहाई, कोबरा गौरिया, देशाह के जंगलों में एवं रमेशचंद्र प्रभारी निरीक्षक थाना मारकुण्डी के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम एवं पीएसी बल द्वारा गौरी यादव गैंग की धरपकड़ हेतु घुनवा व पंडवा के जंगल मे कॉम्बिंग की गयी। पुलिस इनामी दस्यु को किसी भी सूरत में पकड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। पुलिस और एसओजी टीम डकैतों के साथ हर तरह के मुकाबले के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। 

बताते चलें कि मंगलवार की शाम की गाड़ाकछार में वन विभाग के प्लांटेशन काम के दौरान दस्यु गौरी यादव अपने साथियों के साथ हवाई फायरिंग करते हुए पहुंच गया। काम कर रहे मजदूरों को काम करने से रोकते हुए भगा दिया। जिसके बाद विभाग के कांस्टेवल धीरेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर मानिकपुर थाने में दस्यु गौरी यादव व उसके पांच साथियों के खिलाफ हवाई फायरिंग कर दहशत फैला कर रंगदारी मांगने का मुकदमा पंजीकृत किया गया है, और उसकी तलाश में पुलिस जंगल का कोना-कोना छान रही है।   

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।