देखें वीडियो : दस्यु गौरी यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में जुटी पुलिस , घने जंगलों में कॉम्बिंग कर रहे जवान

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

देखें वीडियो : दस्यु गौरी यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में जुटी पुलिस , घने जंगलों में कॉम्बिंग कर रहे जवान

देखें वीडियो : दस्यु गौरी यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में जुटी पुलिस , घने जंगलों में कॉम्बिंग कर रहे जवान


चित्रकूट से विवेक मिश्र की रिपोर्ट 
चित्रकूट। प्लांटेशन के काम में लगे मज़दूरों को फायरिंग कर भगाने वाले दस्यु गौरी यादव के खिलाफ वन विभाग के कांस्टेबल धीरेन्द्र प्रताप सिंह कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस एक्शन मोड पर आ गयी है। बताते चलें कि सरैया चौकीके ग्राम पंचायत गडचपा के गाड़ाकछार में वन बिभाग के में प्लान्टेशन के काम कर रहे मजदूरों को डेढ़ लाख के इनामी बदमाश दस्यु गौरी यादव ने हवाई फायरिंग कर भगा दिया था । बिभाग के वाचर ने मानिकपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। 

फारेस्ट डिपार्टमेंट के कांस्टेवल धीरेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर मानिकपुर थाने में दस्यु गौरी यादव व उसके पांच साथियों के खिलाफ हवाई फायरिंग कर दहसत फैला कर रंगदारी मांगने का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वही डकैतों के भय से वन विभाग की नर्सरी मे प्लांटेशन के कार्य को मजदूरों ने बंद कर दिया था । मानिकपुर थाना अध्यक्ष सुभाष चौरसिया ने बताया कि पुलिस की टीमें जंगलों में काम्बिंग कर रही है। प्लांटेशन का काम हमने अपनी सुरक्षा में शुरू करा दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में हम काम रुकने नहीं देंगे और डकैतों के किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने दिया जायेगा। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।