आज़ादी के बाद विकास से कोसो दूर गांव

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

आज़ादी के बाद विकास से कोसो दूर गांव

आज़ादी के बाद विकास से कोसो दूर गांव


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर: बलरामपुर तुलसीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत मैनहवा मजरा नरानपुर मे चारो दिशाओ से किसी भी तरफ से मुख्य मार्ग नही,गांव की आबादी करीब 2200 इस गांव के लगभग 350 मतदाता हर चुनाव मे अपने मतो का प्रयोग करते हुए आ रहे है। आज़ादी के बाद गांव का विकास कागजो मे सिमट गया वर्तमान समय मे गांव मे बिजली पहुंची लेकिन लोवोल्टेज समस्या अधिकांश बना रहता है।आगे का विकास सड़क,पेयजल,स्वास्थ्य सुविधा,आवास आदि सुविधा के बारे मे ग्रामीणो को मालूम नही है।राजेश्वरी यादव ने बताया कि गांव के सम्पर्क मार्ग के लिए कई बार लिखित क्षेत्रीय विधायक,खंड विकास अधिकारी तथा ब्लाक प्रमुख अन्य जनप्रतिनिधि को दिया गया लेकिन आज तक गांव मे सम्पर्क मार्ग नही बना गांव मे विकास की समस्याएं बना हुआ है। शुरेशकुमार, धर्मेंद्र कुमार,राकेश ने बताया कि गांव मे गन्दगी होने से लोगो का रहन-सहन पर बुरा असर है । ग्रामीणो ने गांव मे नाली खडंजा,एव मुख्य मार्ग के लिए जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र भेज कर मांग की है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।