गाँव की बेटियों ने निर्भया चेतना दिवस पर मानव श्रृंखला बना कर लिया संकल्प

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलिया

गाँव की बेटियों ने निर्भया चेतना दिवस पर मानव श्रृंखला बना कर लिया संकल्प

गाँव की बेटियों ने निर्भया चेतना दिवस पर मानव श्रृंखला बना कर लिया संकल्प


संवाददाता संजय कुमार तिवारी 

बलिया: नरही क्षेत्र के मेड़वरा कला (निर्भया के पैतृक गांव)  रेड ब्रिगेड ट्रस्ट और निर्भया ज्योति ट्रस्ट के तरफ से महिला हिंसा के विरोध में निर्भया चेतना दिवस पर मानव श्रृंखला बनाकर बेटियों ने महिलाओं के हक़ में संकल्प लिया ।दिव्या पाण्डेय ने बताया कि आज के समय मे जागरूकता और सतर्कता की सबसे ज्यादा जरूरत है । सोशल मीडिया के समय में बहुत ज्यादा जरूरी  कि अपनी प्राइवेसी के लिए सतर्क रहे । जहां फेसबुक,  इंस्ट्राग्राम और व्हाट्शएप के साथ छेड़छाड़ का मामला आता है । और वही महिलाओ के खिलाफ होने वाली हिंसा हमारे देश मे लगातार वृद्धि हो रही है। जहां  दिव्या पाण्डेय ,  अन्तिमा शर्मा  आंचल शर्मा ,  प्रीती पटेल ,  निक्की पटेल, अंजली , शिवानी , निशा , निक्की , संध्या  , लाली , सोनाली , श्वेता , अंजली , आकांक्षी , अंशु ,खुशबु ,आशा , रविना , सलोनी ,आदि लोग मौजूद थे। यहां निर्भया चेतना दिवस मनाया गया।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।