उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने काल भैरव और बाबा विश्‍वनाथ मंदिर में किया दर्शन- पूजन

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने काल भैरव और बाबा विश्‍वनाथ मंदिर में किया दर्शन- पूजन

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने काल भैरव और बाबा विश्‍वनाथ मंदिर में किया दर्शन- पूजन


पब्लिक न्यूज़ डेस्क :  उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू अपनी दो दिवसीय काशी यात्रा के क्रम में शनिवार को बरेका गेस्‍ट हाउस से निकलकर बाबा काल भैरव मंदिर दर्शन करने के लिए गए। इसके बाद काशी विश्‍वनाथ धाम में बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन-पूजन करने पहुंचे। मंदिर के अर्चकाें ने विधि विधान पूर्वक अनुष्‍ठान को पूरा कराया। मंदिर दर्शन करने के बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू चंदौली जनपद के पड़ाव में बने पं. दीनदयाल स्मृति उपवन जाएंगे।

यह स्थान वाराणसी-चंदौली की सीमा पर है। यहां वह पंडित जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। साथ ही समूचे परिसर का भ्रमण करेंगे। पं. दीनदयाल ने ही सामाजिक समरसता के लिए एकात्मवाद का विचार दिया इसके बाद दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे बनारस लोकोमोटिव वर्कशाप (बरेका) गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम साढ़े चार बजे लाल बहादुर शास्त्री बाबतपुर एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।

उप राष्ट्रपति ने लिया इडली, सांभर व उपमा

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू गंगा आरती के बाद बरेका गेस्ट हाउस पहुंचे। कुछ देर आराम करने के बाद साथ आए कुक यानी शेफ से साउथ इंडियन भोजन यानी इडली, सांभर व उपमा खाने की इच्छा जताई। डिनर में उन्होंने इसी को ग्रहण किया। दूसरी तरफ डिनर में दाल फ्राई, तवा की रोटी, मटर-पनीर, कुदरून व भिंडी की भी सब्जी भी बनी थी। स्टाफ ने इसका स्वाद लिया।

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, ऊंट पर भी तैनात दिखी पुलिस फोर्स

उप राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। गंगा में एनडीआरएफ कमान संभाले हुए थी तो आरती स्थल पर स्थानीय पुलिस फोर्स डटी थी। दूसरी तरफ गंगा उस पार ऊंट पर भी पहली बार पुलिस फोर्स गश्त करते नजर आई।

राज्यपाल के कार्यक्रम में बदलाव, उपराष्ट्रपति की विदाई के बाद करेंगी प्रस्थान

गंगा आरती के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उप राष्ट्रपति को बरेका गेस्ट हाउस छोडऩे के बाद सर्किट हाउस आ गईं। रात्रि प्रवास के बाद अगले दिन सुबह नौ बजे के करीब उप राष्ट्रपति के साथ काल भैरव मंदिर, बाबा विश्वनाथ धाम दर्शन करने जाएंगी। इसके बाद पंडित दीनदयाल स्मृति स्थल, पड़ाव भी जाएंगी। उपराष्ट्रपति यहां पंडित जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद शाम को लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।

राज्यपाल भी अब उपराष्ट्रपति की विदाई के बाद एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी। पहले यहां रूकने व अफसरों व सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक निर्धारित था। जिलाधिकारी ने बताया कि बैठक स्थगित कर दी गई हैं। राज्यपाल कैंसर मरीजों से जुड़ी रविवार को होनेे वाली एक बैठक में अब लखनऊ से आनलाइन जुड़ेंगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।