Vi के नए प्लान आज से देशभर में लागू, जानें कौन सा है आपके लिए बेस्ट

  1. Home
  2. टेक

Vi के नए प्लान आज से देशभर में लागू, जानें कौन सा है आपके लिए बेस्ट

Vi के नए प्लान आज से देशभर में लागू, जानें कौन सा है आपके लिए बेस्ट


पब्लिक न्यूज डेस्क। वोडाफोन-आइडिया (Vi) नये टैरिफ प्लान को लॉन्च किया जा चुका है। यह प्लान आज यानी 25 नवंबर से देशभर में लागू हो रहे हैं। ऐसे में अब यूजर्स से रिचार्ज पर बढ़ी हुई कीमतों को चार्ज किया जाएगा। Vi की तरफ से टैरिफ प्लान की कीमत में 20 से 25 फीसदी का इजाफा किया गया है। नये प्रीपेड प्लान की कीमत 99 रुपये से शुरू होकर 2,399 रुपये तक जाती है। यूजर्स को 219 रुपये के प्लान पर अनलिमिटेड बेनिफिट्स जैसे कॉलिंग और डेटा जैसी सुविधाएं ऑफर की जा रही हैं। साथ ही टेलिकॉम कंपनी की ओर से डेटा टॉप-अप प्लान की कीमत में भी इजाफा किया गया है। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से-

Vi का 99 रिचार्ज प्लान

Vi के 99 रुपये वाले प्लान में 99 रुपये का टॉकटाइम ऑफर किया जाएगा। साथ ही 200MB डेटा भी मिलेगा। टॉकटाइम लिमिट खत्म होने के बाद 1 पैसे प्रति सेकेंड के हिसाब से चार्ज किया जाएगा। 

Vi का 179 रिचार्ज प्लान  

Vi के 179 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आएगा। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300SMS और अधिकतम 2GB डेटा ऑफर किया जाएगा। 

Vi का 269 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आएगा। इस प्लान में डेली 1GB डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलेगी।

jagran

Vi का 299 रिचार्ज प्लान 

Vi का 299 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आएगा। इस प्लान में डेली 1.5 डेटा मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा डेली 100 SMS ऑफर किये जाएंगे। 

Vi का 359 रिचार्ज प्लान 

Vi के 359 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलेगी। यह प्लान डेली 2 GB डेटा के साथ आएगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ डेली 100 SMS दिये जाएंगे।

Vi का 2899 रिचार्ज प्लान

Vi के 2899 रुपये वाले प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलेगी। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही डेली 100 SMS और डेली 1.5 GB डेटा के साथ आएगा।

Vi का 58 रुपये वाला डेटा रिचार्ज प्लान

Vi का सबसे सस्ता डेटा 58 रुपये में आता है। इस प्लान में 28 दिनों के लिए 3 GB डेटा मिलेगा। जबकि सबसे महंगा डेटा प्लान 418 रुपये में आता है। इस प्लान में 100 GB अधिकतम डेटा मिलेगा। इसकी वैधता 56 दिनों की होगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।