बलरामपुर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशन में ग्राम वासियों को बहुमूल्य वोट देने के लिए किया जागरूक

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशन में ग्राम वासियों को बहुमूल्य वोट देने के लिए किया जागरूक

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशन में ग्राम वासियों को बहुमूल्य वोट देने के लिए किया जागरूक


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर:  पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर वर्मा के नेतृत्व में  ग्राम जबदही में , महिला आरक्षी दीपिका पांडे, महिला आरक्षी कविता, हेड कॉन्स्टेबल मुजम्मिल हुसैन द्वारा सभी ग्राम वासियों को वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी आपातकालीन 112, एबुलेंस सेवा 108, महिला हेल्पलाइन 181 व साइबर हेल्पलाइन नम्बर 155260 इत्यादि के बारे में अवगत कराया।                    

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में सभी ग्राम वासियों को अपना बहुमूल्य मतदान करने के लिए प्रोत्साहित व जागरूक किया गया तथा उन्हें यह शपथ भी दिलाई गई कि वे कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शत प्रतिशत मतदान करेंगे और लोगों को भी अपना बहुमूल्य वोट देने के लिए जागरूक करेंगे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।