जूनियर इंजीनियर के 173 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस डेट तक करें अप्लाई

  1. Home
  2. करिअर

जूनियर इंजीनियर के 173 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस डेट तक करें अप्लाई

जूनियर इंजीनियर के 173 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस डेट तक करें अप्लाई


पब्लिक न्यूज डेस्क। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation Limited, UPPCL) में जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 173 पदों पर नियुक्तिया की जाएंगी। ऐसे में जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार upenergy.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर, 2021 तक है। आखिरी तारीख बीतने के बाद उम्मीदवार के एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 173 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

UPPCL JE Recruitment 2021: जूनियर इंजीनियर के पदों पर ऐसे करें आवेदन

जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले यूपीपीसीएल की आधिकारिक साइट upenergy.in पर जाएं।इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध वैकेंसी लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को जेई लिंक पर क्लिक करना होगा। लॉगिन पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरें।आवेदन शुल्क का भुगतान करें। एक बार हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें।

यूपीपीसीएल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। UPPCL की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा की संभावित तिथि जनवरी 2022 का दूसरा सप्ताह होगा।हालांकि सटीक तिथि की जांच करने के लिए युवाओं को ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करते रहें।  वहीं परीक्षा का आयोजन वाराणसी, कानपुर, बरेली, लखनऊ, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और मेरठ शहरों में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।