UP MLC Election Result: प्रतापगढ़ में राजा भैया का जलवा कायम जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी को जीत हासिल

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रतापगढ़

UP MLC Election Result: प्रतापगढ़ में राजा भैया का जलवा कायम जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी को जीत हासिल

UP MLC Election Result: प्रतापगढ़ में राजा भैया का जलवा कायम जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी को जीत हासिल


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।   उत्तर प्रदेश विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के बाद अब परिणाम का इंतजार है। 27 सीटों की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। 27 जिलों में एक साथ चल रही मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं।  

प्रतापगढ़ में राजा भैया का जलवा कायम जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी अक्षय प्रताप जीते : उत्तर प्रदेश राजनीति में पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का जलवा कायम है। विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को दो सीट मिली है, जबकि विधान परिषद चुनाव में भी प्रतापगढ़ की सीट अपने नाम कर ली है। प्रतापगढ़ के एमएलसी चुनाव में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी ने 1721 मत पाकर 1107 वोटों से जीत दर्ज की है। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी हरि प्रताप सिंह को 614 मत मिले। तीसरे स्थान पर रहे समाजवादी पार्टी प्रत्याशी विजय यादव को 380 मत मिले। अक्षय प्रताप सिंह ने लगातार पांचवीं बार इस सीट पर जीत दर्ज की है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।