UP Election Results 2022: गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी बोले- उत्तर प्रदेश में अच्छी कानून-व्यवस्था से मिला बहुमत

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

UP Election Results 2022: गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी बोले- उत्तर प्रदेश में अच्छी कानून-व्यवस्था से मिला बहुमत

UP Election Results 2022: गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी बोले- उत्तर प्रदेश में अच्छी कानून-व्यवस्था से मिला बहुमत


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर इन दिनों जोरदार आंकलन हो रहा है। भाजपा के नेताओं के साथ अन्य दल के नेता भी उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार बड़ी जीत दर्ज करने पर भारतीय जनता पार्टी के टीम वर्क को सराह रहे हैं। इसी बीच केन्द्र सरकार में गृह राज्य मंत्री तथा लखीमपुर खीरी के तिकुनियां कांड के कारण बहुत चर्चित अजय मिश्रा उर्फ टेनी ने भी प्रतिक्रिया दी है। \

नई दिल्ली में बजट सत्र में  दूसरे चरण की कार्यवाही जारी है। बजट सत्र का दूसरा चरण 8 अप्रैल तक चलेगा। इसी दौरान सदन में उत्तर प्रदेश की जीत को लेकर लोकसभा में काफी देर तक मोदी-मोदी के नारे लगे। पीएम नरेन्द्र मोदी भी लोकसभा में हैं। आज संसद में पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। 

गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा उर्फ टेनी ने लोकसभा में आज की कार्यवाही में शामिल होने से पहले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। अजय मिश्रा ने कहा कि हम लोग शुरू से ही कह रहे थे कि जिस तरह से केन्द्र और राज्य सरकारें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में काम कर रही हैं, हम बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में शानदार परिणाम आने का प्रमुख कारण राज्य की बेहतर तथा सुदृढ़ कानून-व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था अच्छी नहीं होती, तो हमें बहुमत नहीं मिलता।

केन्द्री गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा उर्फ टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मोनू को लखीमपुर खीरी के तिकुनियां हिंसा में चार किसान सहित आठ लोगों की मौत के मामले में मुख्य आरोपित बनाया गया है। मोनू करीब तीन महीने जेल में रहने के बाद अब जमानत पर बाहर है और कोर्ट में मामले की सुनवाई कोर्ट में जारी है। तिकुनियां में तीन अक्टूबर को उपद्रव के बाद हिंसा में चार किसानों को वाहन से रौंद दिया गया था।  

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।