UP Election: वाराणसी की कमान सँभालने 4 और 5 मार्च को खुद जायेंगे पीएम, करेंगे रोड शो

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी

UP Election: वाराणसी की कमान सँभालने 4 और 5 मार्च को खुद जायेंगे पीएम, करेंगे रोड शो

UP Election: वाराणसी की कमान सँभालने 4 और 5 मार्च को खुद जायेंगे पीएम, करेंगे रोड शो


पब्लिक न्यूज़ डेस्क : पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आखिरी चरण में चुनाव है, जिसको लेकर प्रधानमंत्री खुद कमान संभल रहें हैं. वाराणसी इसलिए बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है क्यों कि पीएम यहां से खुद सांसद हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 और 5 मार्च को वाराणसी में रहेंगे. विधान सभा चुनाव को लेकर पीएम का ये दो दिवसीय वाराणसी दौरा होगा. पीएम रोड शो के साथ जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे. हालाँकि दोनों कार्यक्रमों को अलग अलग दिन रखा गया है. कार्यक्रम की मिली जानकारी के अनुसार 4 मार्च को सबसे पहले पीएम सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और फिर मलदहिया से गोदौलिया तक रोड शो करेंगे.

इसके बाद पीएम 5 मार्च को मिर्जामुराद के खजुरी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे.

बताते चलें की वाराणसी में आने वाले 7 मार्च को वोटिंग होनी है. पिछले विधान सभा चुनाव में भाजपा ने यहां की सभी आठ विधान सभा की सीटों को जीता था. इस बार फिर इस विजय को भाजपा दोहराने के मूड में है जिसको लेकर खुद प्रधानमंत्री कमान संभाले हुए हैं.

अब तक 5 चरणों के चुनाव प्रदेश में हो गए हैं और छठवे चरण के लिए 3 मार्च को मत पड़ेंगे. वाराणसी मे 7 मार्च को वोटिंग होगी. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।