प्रशिक्षण प्राप्त युवा को मिला राजस्थान में रोजगार

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

प्रशिक्षण प्राप्त युवा को मिला राजस्थान में रोजगार

प्रशिक्षण प्राप्त युवा को मिला राजस्थान में रोजगार


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के निर्देशन में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना  के अंतर्गत श्रीदेव व्हील्स प्रा. लि. बलरामपुर में जनपद के सभी विकासखंड से ग्रामीण क्षेत्र के निर्धन आय वर्ग के 24 प्रशिक्षुक को निःशुल्क 4 महीने का प्रशिक्षण इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र के 'मल्टी स्किल टेक्नीशियन' कोर्स में दिया गया।  प्रशिक्षण के उपरान्त सभी प्रशिक्षु का राजस्थान के 'नीमराना' में 'एयर कंडीशनर' की कम्पनी 'डाइकिन' में नियुक्ति हुई हैं। जिनको आज दोपहर में हरी झंडी दिखाकर रवाना  किया गया। इस मौके पर प्रोजेक्ट हेड अमित मिश्रा, सेंटर मैनेजर कृष्ण मोहन चतुर्वेदी, ट्रेनर आकाशदीप , मोबलाइजेशन कोआर्डिनेटर  उमेश पाठक , सीआरपी दिव्यप्रकाश चमन और अन्य स्टाफ़ उपस्थित रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।