बलरामपुर सशस्त्र सीमाबल नौंवी वाहिनी सी कम्पनी गुरंगनाका के द्वारा तीन दिवसीय सामाजिक जन चेतना अभियान का आयोजन कार्यवाहक कमांडेंड मुकेश कुमार गुर्जर ने फीता काटकर किया

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

बलरामपुर सशस्त्र सीमाबल नौंवी वाहिनी सी कम्पनी गुरंगनाका के द्वारा तीन दिवसीय सामाजिक जन चेतना अभियान का आयोजन कार्यवाहक कमांडेंड मुकेश कुमार गुर्जर ने फीता काटकर किया

बलरामपुर सशस्त्र सीमाबल नौंवी वाहिनी सी कम्पनी गुरंगनाका के द्वारा तीन दिवसीय सामाजिक जन चेतना अभियान का आयोजन कार्यवाहक कमांडेंड मुकेश कुमार गुर्जर ने फीता काटकर किया


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर

कमांडेड ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल बॉर्डर की सुरक्षा के साथ सामाजिक जनचेतना द्वारा समय-समय पर अभियान चलाकर बार्डर के आसपास के गांव के लोगो को स्वच्छ भारत मिशन, व्यसन मुक्ति, आदि कार्यक्रम के दौरान लोगो को जागरूक किया जा रहा है।

इसी क्रम मे बच्चों के खेल कूद माध्यम के माध्यम से जागरूक करने का काम भी किया जाता है। बच्चों को बताया कि आपके अंदर अगर क्षमता है तो आपके लक्ष्य को कोई रोक नहीं सकता है।मौजूद लोगो को बताया कि स्वास्थ्य समंधी कोई भी समस्या है तो लोग हमारे डॉक्टरों से संपर्क कर सकते हैं।

बघेलखंड कैप्प परिसर मे कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली बच्चों कथा क्षेत्रवासियों को खेल स्पर्धा में जागरूक करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है सामाजिक चेतना अभियान के अंतर्गत बच्चों को कबड्डी,दौड,कूद, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाया गया। स्टाल लगाकर क्षेत्रीय लोगों को मनुष्य तथा पशुओं की दवाइयों को बांटा गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की, जरवा कोतवाल पवन कुमार कनौजिया, सूचना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, कंपनी इंचार्ज स्वराज सिंह, एएसआई पूरन चंद, आशुतोष, मनोज त्रिपाठी अफरोज खान सहित क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, एसएसबी के जवान तथा ग्रामीण मौजूद रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।