बलिया में तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलिया

बलिया में तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

बलिया में तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन


संवाददाता संजय कुमार तिवारी 

बलिया: उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में विकास कार्यों पर आधारित भव्य प्रदर्शनी सोमवार से लगाई गई है। यह प्रदर्शनी 8 दिसम्बर तक लगी रहेगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन सोमवार को जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन ने किया। 

उन्होंने कहा कि सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों के व्यापक प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई है। इसमें आने से लोगों को प्रदेश में हो रहे विकास के बारे में लाभप्रद जानकारी हासिल होगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि प्रदर्शनी में आकर सरकार के कार्यों को जरूर देखें। पहले दिन सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग कर वहां लगे होर्डिंग पोस्टर को देखा और सरकार के विकास कार्यों के बारे में सकारात्मक चर्चा साझा करते रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।