उत्‍तर प्रदेश में होली पर दो दिन रहेगा सरकारी अवकाश, प्रमुख सचिव ने जारी की सूचना

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

उत्‍तर प्रदेश में होली पर दो दिन रहेगा सरकारी अवकाश, प्रमुख सचिव ने जारी की सूचना

उत्‍तर प्रदेश में होली पर दो दिन रहेगा सरकारी अवकाश, प्रमुख सचिव ने जारी की सूचना


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  उत्तर प्रदेश सरकार ने होली पर दो दिन के सरकारी अवकाश की घोषणा की है। इस संबंध में यूपी सरकार की ओर से बुधवार को एक अधिसूचना जारी की गई।

यूपी में होली के दिन 18 मार्च को अवकाश के बाद 19 मार्च शनिवार को भी सरकारी अवकाश घोषित किया है। यूपी सरकार में सामान्य प्रशासन के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने यह निर्देश जारी किया है। होली 18 मार्च को है, इसके अतिरिक्त 19 मार्च को भी होली का सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। 

अब होली के बाद यूपी में सरकारी स्‍कूल और दफ्तर 18 और 19 मार्च यानी  (शुक्रवार और शनिवार) के बाद सीधे 21 मार्च यानी सोमवार को ही खुलेंगे।क्‍योंकि बीच में रविवार (20 मार्च) का साप्ताहिक अवकाश पड़ रहा है। 

इस संबंध में यूपी सरकार की ओर से बुधवार को एक अधिसूचना जारी की गई, जिसमें कहा गया कि उत्‍तर प्रदेश में होली का त्‍योहार 18 मार्च, 2022 के साथ-साथ 19 मार्च, 2022 को भी मनाया जाएगा। इसलिए प्रदेश में 19 मार्च, 2022 (शनिवार) को भी अवकाश रहेगा। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।