मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई : नीतीश कुमार

  1. Home
  2. बिहार

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई : नीतीश कुमार

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई : नीतीश कुमार


पटना।  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ गुरुवार शाम मुलाकात के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई।  नीतीश कुमार ने भाजपा नेताओं के साथ गुरुवार को मुलाकात में कैबिनेट विस्तार के संबंध में कोई बातचीत होने को लेकर सवाल पूछे जाने पर संवाददाताओं से शुक्रवार को कहा कि इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई। 

भाजपा नेताओं से हुई मुलाकात के बारे में नीतीश कुमार ने कहा कि इस दौरान कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई।  भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को एक बार फिर बिहार बुलाने की कोशिश से संबंधित प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, 'इसकी कोई जानकारी नहीं है।  ये तो भाजपा के हाथ में है।  कल भी किसी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई।  हमने आज अखबार में मंत्रिमंडल विस्तार की छपी खबर को देखा था।  जब सबकी सहमति होगी तो कैबिनेट का विस्तार होगा। '

उन्होंने कहा, 'बिहार के विकास के लिये हम काम कर रहे हैं और हमारे लक्ष्यों के बारे में कल बातचीत हुई थी।  सुशील कुमार मोदी से हमारा पुराना संबंध है।  हमने बहुत दिनों तक साथ काम किया है। ' मुख्यमंत्री ने कहा, 'कैबिनेट से स्वीकृत हर खेत तक सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने के लक्ष्य को पूरा करने पर चर्चा हुई है। ' उन्होंने कहा कि शराबबंदी की अद्यतन स्थिति के संबंध में भी समीक्षा बैठक हुई है। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।