Haridwar के मंदिरों में उमड़ा आस्था को सैलाब, बम-बम भोले के जयकारों से गूँजा शिवालय

  1. Home
  2. उत्तराखंड

Haridwar के मंदिरों में उमड़ा आस्था को सैलाब, बम-बम भोले के जयकारों से गूँजा शिवालय

Haridwar के मंदिरों में उमड़ा आस्था को सैलाब, बम-बम भोले के जयकारों से गूँजा शिवालय


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  सावन के पवित्र माह में बम बम भोले, जय भोलेनाथ, जय शिवशंकर जैसे जयकारों से हरिद्वार का हर मंदिर शिवालय गूँज रहा है। सावन के पवित्र माह में हर मंदिर का नजारा अलग ही रहता है लेकिन भोले बाबा की ससुराल दक्षेश्वर महादेव का नजारा देखने वाला हैं। आकर्षक ढंग से सजाएं गए भगवान शंकर की ससुराल  दक्ष प्रजापति मंदिर में शिवरात्री पर देर रात्रि से ही भक्तो का सैलाब उमड़ने लगा है।

दक्षेश्वर महादेव मंदिर पर लम्बी लम्बी कतारे हुई है। भोले का हर भक्त भोले बाबा के जयकारों के साथ जलाभिषेक कर भोले बाबा को खुश करने का प्रयास करने में लगा है और अपनी बारी का इंतज़ार कर रहा है। बड़े बुजुर्ग ,महिला ,बच्चे सभी शंकर को मनाने और राजी कर अपनी मनोकामनाए पूरी करने के लिए यहाँ पर पहुचे हुए है।

लोगों की यह मान्यता है कि सावन के एक माह शिव अपनी ससुराल कनखल स्थित दक्ष प्रजापति में ही रहते है और इस दौरान जो भी यहाँ पर भोलेनाथ की पूजा अर्चना करता है उसकी सभी मनोकामनाए पूरी होती है। यही हाल हरिद्वार के हर मंदिर का है वहा पर भी शिवभक्तों की कतार टूटने का नाम नहीं ले रही है|

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।