नीदरलैंड में हैं इंसानी हमशक्ल वाला म्यूजियम, खासियत जान जो जाएंगे हैरान

  1. Home
  2. विदेश

नीदरलैंड में हैं इंसानी हमशक्ल वाला म्यूजियम, खासियत जान जो जाएंगे हैरान

नीदरलैंड में हैं इंसानी हमशक्ल वाला म्यूजियम, खासियत जान जो जाएंगे हैरान


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। देश - दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जो आपके कौतूहल को बढ़ा देती हैं. ऐसे ही कौतूहल का अनुभव आप नीदरलैंड के लैडेन शहर में कर सकते हैं. नीदरलैंड में एक ऐसा म्यूजियम है जिसमें आप मानव शरीर के इंटरनल स्ट्रक्चर को अपनी आंखों से देख सकते है. विज्ञान में रूचि रखने वाले लोगों के लिए यह म्यूजियम बेहद खास तरह से बनाया गया है.

नीदरलैंड के लैडेन शहर में एक कॉर्पस नाम का एक बेहद चर्चित म्यूजियम है. यह एक ह्यूमन बायोलॉजी इंटरएक्टिव म्यूजियम है जहां जाने पर आपको ऐसा अनुभव होगा जैसे आप किसी मानव शरीर के अंदर पहुंच गए हो. इतना ही नहीं इस म्यूजियम में आप शरीर के हर अंग को अंदर से देख सकेंगे और मानव शरीर के आंतरिक अंगों से जुड़े अपने जीव विज्ञान के ज्ञान को और अधिक एक्सप्लोर कर सकेंगे.

नीदरलैंड का कॉर्पस म्यूजियम ह्यूमन ओरगंस को इंटरनली एक्सप्लोर करने वाला दुनिया का पहला ह्यूमन बायोलॉजी इंटरएक्टिव म्यूजियम है. यहां आप ओसोफैगस, हार्ट, लीवर, किडनी, इंटेस्टाइन जैसे दूसरे इंटरनल ऑर्गन को अपनी आंखों से देख सकेंगे और अपने ह्यूमन बायोलॉजी से जुड़े नॉलेज को और अधिक एक्सप्लोर कर सकेंगे.

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।