उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया 15 मई से होगी शुरू , आयोग जल्द जारी करेगा एडमिट कार्ड

  1. Home
  2. उत्तराखंड

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया 15 मई से होगी शुरू , आयोग जल्द जारी करेगा एडमिट कार्ड

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया 15 मई से होगी शुरू , आयोग जल्द जारी करेगा एडमिट कार्ड


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  उत्तराखंड पुलिस में लंबे समय से अटकी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया 15 मई से शुरू हो सकती है. जानकारी के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) को पत्र लिखा है. पुलिस मुख्यालय ने कांस्टेबल भर्ती को लेकर एक बड़ी रणनीति तैयार की है. इसके तहत 60 दिन के अंदर अभ्यर्थियों की लिखित और फिजिकल पूरा कराने की तयारी है.

पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक पी. रेणुका देवी के मुताबिक पत्र में उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के 1521 पदों के लिए शारीरिक मानसिक दक्षता परीक्षा की तिथियां निर्धारित करने की कहा गया है. दरअसल, उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल की 1521 पदों के लिए भर्ती होनी थी जिसके तहत लगभग दो लाख 59 हजार 672 अभ्यर्थियों का फिजिकल और लिखित परीक्षा आयोजित करानी है.

पुलिस मुख्यालय ने इन अभ्यर्थियों के शारीरिक और मानसिक दक्षता परिक्षण के लिए 13 जिलों में 20 भर्ती केंद्र बनाए हैं. इसके साथ ही मुख्यालय ने यह रणनीति बना है भी बनाई है कि अभ्यर्थियों का फिजिकल 15 मई से शुरू हो जाए. वहीं परीक्षा के लिए 60 दिन का समय निर्धारित कर रोज हर भर्ती केंद्र में 400 अभ्यर्थियों की फिजिकल परीक्षा सम्पन्न हो सके. पुलिस मुख्यालय से पत्राचार के बाद UKSSSC अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी करने की तैयारी में जुट गया है.

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।