बलरामपुर नेपाल बॉर्डर कोइलाबास समेत बॉर्डर से सटे बूथों का परवेक्षक ने किया निरीक्षण

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

बलरामपुर नेपाल बॉर्डर कोइलाबास समेत बॉर्डर से सटे बूथों का परवेक्षक ने किया निरीक्षण

बलरामपुर नेपाल बॉर्डर कोइलाबास समेत बॉर्डर से सटे बूथों का परवेक्षक ने किया निरीक्षण


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर : बलरामपुर नेपाल बॉर्डर कोयलाबास समेत बार्डर से सटे बूथों का परवेक्षक ने किया निरीक्षण। भारत नेपाल बॉर्डर पर मंगलवार को परवेक्षक राजेश कुमार, पुलिस परवेक्षक संमत नाइक नबरे,मोहित कुमार, नेपाल बॉर्डर कोयलाबास का निरिक्षण कर सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिया एवं आवागमन रजिस्टर का निरक्षण किया आने जाने वाले पर पैनी नजर रखते हुए एसएसबी नवीं वाहिनी एएस आई बृजराज सिंह को सुरक्षा व्यवस्था को सृदढ करने की बात कही बार्डर क्षेत्र से जुड़े बूथ शिमलापुर,नगई,मदरहवा, भगवानपुर, बालापुर,जरवा आदि का निरिक्षण कर मतदान को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए इस अवसर पर तहसीलदार तुलसीपुर राम आसरे, कमलेश कुमार लेखपाल, प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार कनोजिया समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।