लखीमपुर खीरी में भरभराकर गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबने से दो बच्चों की मौत

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. खीरी

लखीमपुर खीरी में भरभराकर गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबने से दो बच्चों की मौत

लखीमपुर खीरी में भरभराकर गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबने से दो बच्चों की मौत


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। लखीमपुर खीरी में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण एक घर की कच्ची दीवार गिर गई। जिसके कारण दो बच्चों की दबकर मौत हो गई। वहीं तीन अन्य बच्चें गंभीर रूप से जख्मी हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र के वाजपेयी गांव में भारी बारिश के कारण एक मकान की दीवार भरभराकर गिर गई। वहीं पास में खेल रहे 10 साल और 12 साल के बच्चे मलबे में दब गए। जिससे उनकी मौके पर ही  मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य बच्चे घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। 

सूचना मिलने पर कोतवाली सदर की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। वहीं मृतकों की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस ने बताया कि कच्ची दीवार गांव के बीचों-बीच है। दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण दीवार कमजोर हो गई थी। जिस कारण ये टूटकर गिर गई।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।