चुनाव ड्यूटी के दौरान हुई मौत पर मिलेगी परिवार को मदद और नौकरी , सीएम ने दिया आदेश 

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

चुनाव ड्यूटी के दौरान हुई मौत पर मिलेगी परिवार को मदद और नौकरी , सीएम ने दिया आदेश 

चुनाव ड्यूटी के दौरान हुई मौत पर मिलेगी परिवार को मदद और नौकरी , सीएम ने दिया आदेश 


लखनऊ। सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप के बीच मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ऐसे हर कर्मचारी के परिवार को आर्थिक मदद और नौकरी दिलाने का आदेश दिया है जिसकी मौत चुनाव ड्यूटी के दौरान हुई हो। मुख्‍यमंत्री ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍य सचिव और अपर मुख्‍य सचिव पंचायती राज को निर्देश दिया कि वे राज्‍य निर्वाचन आयोग से संवाद कर यह सुनिश्चित कराएं। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हर मौत दु:खद है। सरकार की संवेदना हर नागरिक के साथ है। मुख्‍यमंत्री के इस निर्देश की जानकारी उनके मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने दी। 

गौरतलब है की प्रदेश में शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी में हुई मौत का मामला उठा था। जिसको लेकर आंकड़ों के बारे में विपक्ष समेत कई शिक्षक संगठन सरकार की आलोचना कर रहे थे। ऐसे में योगी सरकार के इस फैसले से उनकी मांग भी पूरी हो जायेगी। साथ ही कोरोना काल में अपनों को खोने वाले परिवारों को संभलने का मौका भी मिलेगा।   

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।