75वी स्वाधीनता का अमृत महोत्सव का सुभाआरम्भ सोनी धापा के प्रांगड़ में सम्पन हुआ

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मऊ

75वी स्वाधीनता का अमृत महोत्सव का सुभाआरम्भ सोनी धापा के प्रांगड़ में सम्पन हुआ

75वी स्वाधीनता का अमृत महोत्सव का सुभाआरम्भ सोनी धापा के प्रांगड़ में सम्पन हुआ


संवाददाता कमलेश कुमार पाल

मऊ:  जिले के हर एक खंड से लोग रथ ले कर आये थे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि लोगो तक ये जानकारी बताई जाये कि भारत वर्ष को स्वाधीनता दिलाने में कितने लोगो ने अपना बलिदान दिया। इस अमृत महोत्सव माह में हर इकाई में स्वाधीनता से सम्बंधित कार्यक्रम होंगे। साथ ही साथ विद्यालयों में वन्दे मातरम गीत भी होंगे। बहुत सारे कार्यक्रम का आयोजन होगा। और अंत में तिरंगा यात्रा से इसकी समाप्ति होंगी.
आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त प्रचारक माननीय सुभाष जी थे कार्यक्रम कि अध्यक्षता माननीय प्रवीण राय ही थे।
इसके साथ साथ जिला के जिला प्रचारक मानननीय राजीव नयन जी, हिन्दू जागरण मंच के जिला प्रभारी भानु प्रताप जी, अध्यक्ष उमेश जी, उपाध्यक्ष अतुल जी, आशीष जी, विपिन जी, अंजनी जी, सुंदरम जी के साथ साथ हिन्दू जागरण मंच के 60 लोग और भी उपस्थित रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।