इन्डो नेपाल बाडर के सीमावर्ती गांवों में विकास का खाका तैयार, होगा विकास

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाराजगंज

इन्डो नेपाल बाडर के सीमावर्ती गांवों में विकास का खाका तैयार, होगा विकास

इन्डो नेपाल बाडर के सीमावर्ती गांवों में विकास का खाका तैयार, होगा विकास


रिपोर्टर रतन गुप्ता

सोनौली /महराजगंज

इंडो-नेपाल बार्डर के सीमावर्ती गांवों में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कई तरह के विकास कार्य होंगे। नौतनवा, लक्ष्मीपुर, बृजमनगंज व निचलौल ब्लाक के दर्जनों गांवों में विकास खाका तैयार कर लिया गया है। बार्डर एरिया डेवलेपमेंट योजना के तहत अनेक विभागों ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसमें 102 कार्य होंगे और इस पर कुल 4205.5 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। प्रस्तावों का पुनरीक्षण ग्रामीण अभियंत्रण विभाग कर रहा है। परीक्षण के बाद फाइनल प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। शासन से धनराशि मिलते ही सड़क, बिजली, पानी, खेल मैदान समेत अनेक कार्य शुरू हो जाएगा। जिसे मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जाना है।

इसमें निचलौल ब्लाक के सोहगीबरवा में सोलर पावर प्लांट की स्थापना की जाएगी। बहरौली, बैठवलिया, शीतलापुर, बसन्तपुर में आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण व स्मार्ट क्लास तैयार कराया जाएगा। लक्ष्मीपुर आउटपोस्ट, शीतलापुर आउट पोस्ट, बहुआर, सोहगीबरवा आउटपोस्ट पर मल्टी पर्पज हाल का निर्माण होगा। कृषि विज्ञान केंद्र बसुली में सोलर पंप, हाईमास्ट, मध्यम गहरे नलकूप की स्थापना की जाएगी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठूठीबारी में डिजीटल एक्सरे मशीन व मेडिकल मोबाइल यूनिट वैन की स्थापना, एसएसबी सीमा चौकी ठूठीबारी के पश्चिम झरही नाला पर पुलिया का निर्माण, एसएसबी सीमा चौकी ठूठीबारी के पूर्व चंदन नदी पर पुल का निर्माण, भेडि़हारी से अर्जुनही जाने वाली मार्ग तक 1200 मीटर तक लेपन कार्य कराया जाएगा। भेड़हवा पीचरोड से भेडि़हारी पीचरोड तक 1700 मीटर लेपन कार्य, कनभिसवा टोला औरहवा से जाने वाले बीएडीपी मार्ग तक लेपन स्तर तक 1800 मीटर पीच मार्ग का निर्माण होगा। इसके अलावा छितौनी बांध से पूरब सोहगीबरवा जाने वाले मार्ग पर स्पान की आरसीसी पुलिया का निर्माण, भेडि़हारी में सामुदायिक भवन का निर्माण समेत कई कार्य होंगे। बृजमनगंज ब्लाक के डकही, राजमंदिर में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण, कैशौली मे मिनी स्टेडियम का निर्माण, लालपुर में अंकुर के घर से पीडब्लूडी सड़क से 600 मीटर आरसीसी रोड व केसी ड्रेन का निर्माण इसके साथ ही कई गांवों में अनेक कार्य होंगे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।