महराजगंज जिला मुख्यालय पर अवैध मेडिकल स्टोर्स को लेकर एसोसिएशन का दूसरे दिन धरना-प्रदर्शन जारी

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाराजगंज

महराजगंज जिला मुख्यालय पर अवैध मेडिकल स्टोर्स को लेकर एसोसिएशन का दूसरे दिन धरना-प्रदर्शन जारी

महराजगंज जिला मुख्यालय पर अवैध मेडिकल स्टोर्स को लेकर एसोसिएशन का दूसरे दिन धरना-प्रदर्शन जारी


रिपोर्टर रतन गुप्ता

महराजगंज 

अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई नहीं होने पर फार्मेसी एंड फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन दूसरे दिन गुरुवार को जारी रहा। संगठन के पदाधिकारियों ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाकर आवाज बुलंद कर रहे थे।

जिला मुख्यालय परिसर में बुधवार से अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन कर रहे पदाधिकारियों का कहना था कि जिले में 350 मेडिकल स्टोर्स का लाइसेंस जारी किया गया है। इन मेडिकल स्टोर्स का पंजीकरण पोर्टल पर अपलोड है। लेकिन इनके सापेक्ष जिले में 1550 मेडिकल स्टोर्स संचालित हैं। 1200 मेडिकल स्टोर्स का फर्जी दस्तावेज पर लाइसेंस जारी करने के चलते उसे पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है। इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। जिला प्रशासन से शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

यदि अवैध रूप से संचालित इन मेडिकल स्टोर्स पर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। धरना-प्रदर्शन में संगठन के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्त, दिनेश गुप्ता, रितेश यादव, मेराज आलम, सद्दाम हुसैन, शशिशंकर शुक्ला, शेषमणि गुप्ता, अमरजीत शर्मा और भाकियू के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता शामिल रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।