अफगानिस्‍तान पर पाकिस्‍तान की जीत से भारत को ही हुआ फायदा, जानें कैसे

  1. Home
  2. खेल

अफगानिस्‍तान पर पाकिस्‍तान की जीत से भारत को ही हुआ फायदा, जानें कैसे

अफगानिस्‍तान पर पाकिस्‍तान की जीत से भारत को ही हुआ फायदा, जानें कैसे


पब्लिक न्यूज डेस्क। टी20 विश्‍व कप 2021 में ग्रुप-12 के मुकाबले के दौरान आसिफ अली के एक ओवर में शानदार चार छक्‍कों की मदद से पाकिस्‍तान की टीम ने अफगानिस्‍तान पर पांच विकेट से शानदार जीत दज की।

इस जीत के साथ ही बाबर आजम की कप्‍तानी वाली टीम के लिए सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्‍की हो चुकी है क्‍योंकि उसके बाकी दो मैच स्‍कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ बचे हैं। ऐसे मे ये सवाल उठता है कि क्‍या अफगानिस्‍तान पर पाकिस्‍तान की जीत से भारत को नुकसान हुआ है। ऐसा बिल्‍कुल भी नहीं है। बल्‍की अफगानिस्‍तान के हारने से सही मायने में भारत को फायदा ही हुआ है। आइये हम आपको इसके पीछे की पूरी कहानी बताते हैं।

Points Table World Cup 2021 Group B: दरअसल, ग्रुप-12 के दोनों ग्रुप मे छह-छह टीमें बंटी हैं। प्रत्‍येक ग्रुप से केवल दो ही टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। ऐसे में पाकिस्‍तान ने भारत-न्‍यूजीलैंड केा हराकर पहले ही नॉकआउट स्‍टेज के लिए अपनी जगह लगभग पक्‍की कर ली है। ऐसे में अगर अफगानिस्‍तान की टीम पाकिस्‍तान को हरा देती तो सेमीफाइनल के दूसरे स्‍थान के लिए वो भी अपनी दावेदारी मजबूती से पेश करती।

भारत के समक्ष सेमीफाइनल के दूसरे स्‍थान के लिए न्‍यूजीलैंड और अफगानिस्‍तान से तगड़ी टक्‍कर है। जिसे देखते हुए अफगानिस्‍तान की हार भारत को फायदा ही पहुंचाएगी।

T20 World Cup Points Table 2021 Group B

टीम मैच जीत हार टाई बेनतीजा प्वाइंट्स नेटरनरेट
पाकिस्तान 3 3 0 0 0 6 +0।638
अफगानिस्तान 2 1 1 0 0 2 +3।092
नामीबिया 1 1 0 0 0 2 0।550
न्यूजीलैंड 1 0 1 0 0 0 -0।532
भारत 1 0 1 0 0 0 -0।973
स्कॉटलैंड 2 0 3 0 0 0 -3।562

T20 World Cup Points Table 2021 Group A

टीम मैच जीत हार टाई बेनतीजा प्वाइंट्स नेटरनरेट
इंग्लैंड 2 2 0 0 0 4 +3।614
ऑस्ट्रेलिया 2 2 0 0 0 4 +0।727
साउथ अफ्रीका 2 1 1 0 0 2 +0।179
श्रीलंका 2 1 1 0 0 2 +0।416
वेस्‍टइंडीज 3 1 2 0 0 2 -1।598
बांग्‍लादेश 3 0 3 0 0 0 -1।069
Dailyhunt
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt। Publisher: Cricket Country Hindi
  • 1

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।