मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से छात्रों ने मताधिकार का प्रयोग किए जाने को किया जागरूक

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से छात्रों ने मताधिकार का प्रयोग किए जाने को किया जागरूक

मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से छात्रों ने मताधिकार का प्रयोग किए जाने को किया जागरूक


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर।  बलरामपुर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एमपीपी इंटर कॉलेज, भगवती आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज, अन्य विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर आम जनमानस को जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता रैली को उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अभिलाष एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस नेहा बंधु द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मतदाता जागरूकता रैली वीर विनय चौराहा, मेजर चौराहा होते हुए एमपीपी इंटर कॉलेज पर समाप्त हुई। छात्र-छात्राओं द्वारा सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, मतदान लोकतंत्र की जान स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी मतदाताओं से मतदान के दिन अपने बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य किए जाने की अपील की गई।

इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस नेहा बंधु ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा आपके हित में कार्य करने वाले प्रत्याशी का चुनाव करें। इस अवसर पर चलना अपर पुलिस अधीक्षक ,जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम, विद्यालयों के शिक्षक गण उपस्थित रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।