अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, ईवीएम/वीवीपैट फर्स्ट लेवल चेकिंग के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, ईवीएम/वीवीपैट फर्स्ट लेवल चेकिंग के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न

अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, ईवीएम/वीवीपैट फर्स्ट लेवल चेकिंग के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर

1 नवंबर से 30 नवंबर तक चलने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान अधिक से अधिक के लोग मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं व कोई भी मतदाता ना छूटे, इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को गत 1 नवंबर से 16 नवंबर तक चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य की जानकारी दी गई। 21 नवंबर व 27 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर आयोजित विशेष दिवस पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ का सहयोग करने का आग्रह किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी राजनैतिक दलों को अपने दल का मतदान केंद्र अभिकर्ता की विधानसभा व बूथवार नियुक्ति कर सूची उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य के दौरान मतदाता सूची में नए नामों को जोड़ें जाने व नाम को हटाए जाने ठीक संपूर्ण सूचना प्रपत्र 9,10 व 11 पर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी 22 नवंबर से मुख्यालय व तहसील स्तर पर ईवीएम व वीवीपैट के जागरूकता के संबंध में शिविर का आयोजन होगा, जागरूकता शिविर में आम जनमानस को मताधिकार का प्रयोग किए जाने का तरीका बताया जाएगा व भ्रम इत्यादि दूर किया जाएगा ।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा स्ट्रांग रूम में ईवीएम/वीवीपट की फर्स्ट लेवल चेकिंग कार्य को देखा गया। 

इस अवसर पर तहसीलदार बलरामपुर, उतरौला, तुलसीपुर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मोहिद अहमद, बृजेंद्र तिवारी जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, जगराम पासवान, राजकुमार मणि त्रिपाठी, बालचंद, कामरेड हाजी नब्बन, परशुराम वर्मा जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, विजय कुमार मौर्य,दिनेश प्रताप सिंह, कमलेश कुमार श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।