सोनौली:मानव तस्करी रोकने हेतु मासिक कोर कमेटी की बैठक संपन्न

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाराजगंज

सोनौली:मानव तस्करी रोकने हेतु मासिक कोर कमेटी की बैठक संपन्न

सोनौली:मानव तस्करी रोकने हेतु मासिक कोर कमेटी की बैठक संपन्न


पब्लिक न्यूज टीवी सोनौली महराजगंज: भारत नेपाल की सोनौली बॉर्डर पर स्थित अंतर्राष्ट्रीय महत्व की भारतीय नागरिक पुलिस चौकी सोनौली पर मानव तस्करी रोकने हेतु आज गुरुवार की दोपहर को कोर कमेटी की मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता सहायक कमांडेंट एसएसबी 22 वीं वाहिनी सोनौली के सजय प्रसाद ने किया।
बैठक मे उन्होंने ने कहा कि अगर कोई पीड़ित/पीड़िता मिलता है तो उसका परिचय, बैकग्राउंड एवं काउंसलिंग करते हुए कानुनी कार्यवाही आवश्यक है। मानव तस्करी दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा संगठित अपराध है। आपसी सामंजस्यता से ही मानव तस्करी पर अंकुश लगाया जा सकता है।
चौकी प्रभारी सोनौली स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बेरोजगारी दूर करके रोजगार के अवसर प्रदान करके चपेट में आने वाले परिवार कोआत्मनिर्भर बनाकर मानव तस्करी पर अंकुश लगाया जा सकता है।
सोनौली थाने के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी सुधीर कुमार ने कहां कि अगर कहीं भी मानव तस्करी से सम्बंधित कोई घटना आये तो हमें तुरंत सूचित करें.पुलिस हर स्तर पर सहयोग करने एवं दलाल के विरूद्ध घड़ी कानूनी कार्रवाई करने हेतु तत्पर है। पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति गोरखपुर के इण्टरवेसन आफिसर श्रवण कुमार ने कहा कि कोविड के प्रभाव से मानव तस्करी की सम्भावना बढ़ सकती हैं.ऐसे में हमें सतर्कता एवं एकजुटता की जरूरत है। खासकर आर्केस्ट्रा पर भी विशेष ध्यान देने हैं। नेपाल पुलिस बेलहिया भैरहवा के उप निरीक्षक पीबी महोतरा ने बताया कि बाल श्रम रोकने के लिए जन-जागरूकता जरूरी है। 
बैठक मे मुख्य रुप से निजामुद्दीन द आफन्त संस्था भैरहवा नेपाल, अभय सिंह, रामविकास सहानी, मानव तस्करी रोधी युनिट एसएसबी नौतनवां के सुरयमनि यादव,महिला पुलिस एकता वर्मा, प्रियंका मौर्या,एपीएफ नेपाल के शिवा, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा नौतनवां के कृष्ण कुमार, सुनील कुमार, पुष्पा चौधरी, स्वरक्षा कार्यक्रम के इण्टरवेसन आफिसर श्रवण कुमार, चाइल्ड लाइन उपकेंद्र नौतनवां के संजय चक्रवर्ती आदि मौजूद रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।